महासमुंद। रायपुर बस स्टैंड में महिला के साथ हुए दुष्कर्म मामले की जांच के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने एक विशेष टीम गठित की है. इस टीम ने आज महासमुंद पहुंचकर पीड़िता से मुलाकात की और उसका बयान दर्ज किया. संजारी बालोद विधायक और जांच टीम के संयोजक संगीता सिन्हा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पीड़िता की स्थिति संतोषजनक नहीं है.
विधायक संगीता सिन्हा ने बस स्टैंड पर हुई दुष्कर्म की घटना को शर्मनाक बताया और कहा कि छत्तीसगढ़ में बुजुर्ग और बच्चियों की सुरक्षा एक गंभीर चिंता का विषय है. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में लगातार दुष्कर्म की घटनाएं हो रही हैं, जो राज्य सरकार की विफलता को दर्शाती हैं. सिन्हा ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस गैंगरेप की घटनाओं को छिपाने की कोशिश कर रही है.
जांच टीम की अध्यक्षता संजरी बालोद विधायक संगीता सिन्हा कर रही हैं. इसमें पामगढ़ विधायक हंसराज हरवंश, भानुप्रतापपुर विधायक सावित्री मंडावी, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी की महामंत्री सीमा वर्मा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महामंत्री डॉ. करुणा कुर्रे, और सचिव संगीता दुबे भी शामिल हैं. टीम ने पीड़िता से घटना के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की और सखी सेंटर के पदाधिकारियों को पीड़िता के स्वास्थ्य और काउंसलिंग पर ध्यान देने की सलाह दी.