विमान में बम की जानकारी निकली अफवाह, पुलिस ने सूचना देने वाले यात्री को गिरफ्तार कर भेजा जेल

रायपुर।     आज नागपुर से कलकत्ता जा रही इंडिगो फ्लाइट संख्या 6E812 में बम की सूचना पर उसकी रायपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. सिक्योरिटी चेकिंग और विमान की पूरू जांच के बाद यह सूचना अफवाह साबित हुई और 9 घंटे बाद क्रू मेंबर को यह सूचना देने वाले यात्री अनिमेष मंडल के खिलाफ गिरफ्तारी कार्रवाई करते हुए कोर्ट में पेश किया गया।

बता दें, नागपुर से कलकत्ता जा रही इंडिगो फ्लाइट संख्या 6E812 में अनिमेष मंडल (40 वर्ष) ने क्रू को सूचना दी कि फ्लाइट में डायनामाइट है. इस सूचना के मिलते ही 6 क्रू समेत 186 यात्रियों से भरी फ्लाइट को रायपुर एयर पोर्ट पर टेक ऑफ कराया गया. सभी यात्रियों को उतार कर विमान में विस्फोटक सामाग्री (डायनामाइट) की सर्चिंग की गई. लेकिन टीम को ऐसा कुछ भी नहीं मिला. जिसके बाद क्रू मेंबर के आवेदन पर सूचना देने वाले नागुपर निवासी अनिमेष को क्राईम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की और सभी 187 यात्रियों को दूसरे विमान से कलकत्ता भेजा गया.

इस अफवाह के चलते हुई पूरी दिन की अफरा-तफरी के बाद एसएसपी संतोष सिंह ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि सुबह एयर ट्राफिक कंन्ट्रोल (ATC) के जरिये सूचना मिली कि इंडिगो फ्लाईट संख्या 6E.812 विमान जो नागपुर से कलकत्ता के लिये विमान भरा था. सूचना मिलने पर विमान की आपातकालीन लैंडिंग स्वामी विवेकानंद विमानतल रायपुर मे करवाकर नियमानुसार सीआईएसएफ और रायपुर पुलिस की टीम द्वारा सम्पूर्ण चेक किया गया. जांच में वायुयान/यात्री/सामानों में कोई विस्फोटक/संदिग्ध वस्तु का होना नहीं पाया गया.

इसके बाद आरोपी यात्री ने जिस क्रू मेंबर को यह सूचना दी थी, उनके यात्री अनिमेष मंडल के खिलाफ कार्रवाई के आवेदन पर पुलिस ने आरोपी यात्री के खिलाफ BNS की धारा 351(4) के तरत गिरफ्तारी कार्रवाई करते हुए न्यायिक अभिरक्षा के लिए न्यायालय में पेश किया है.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *