अंतिम मैच में भारत ने जिम्बाब्वे को 42 रन से हराया, सीरीज में 4-1 से किया कब्ज़ा, बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

स्पोर्ट्स डेस्क।  जिम्बाब्वे के बीच खेली जा रही 5 टी20 मैचों की सीरीज का अंतिम मुकाबला भारत ने 42 रन से जीत लिया है. इस जीत के साथ टीम इंडिया की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने सीरीज पर 4-1 से कब्ज़ा कर लिया है. आज के मैच में जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. इसके बाद टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 167 रन बनाए. जवाब में जिम्बाब्वे 18.3 ओवर में 10 विकेट पर 125 रन ही बना सकी. भारत ने यह मैच 42 रनों से जीत लिया.

टीम इंडिया के नाम दर्ज हुआ ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

बता दें कि जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में जीत दर्ज करते ही टीम इंडिया विदेशी टीम के घर पर सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम बन गई है. टीम इंडिया ने अब तक विदेशी धरती पर 82 टी20 मैच खेले है, जिसमे से उसे 51 में जीत मिली है, जबकि इस फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान की टीम है. पाक ने विदेशी धरती पर अब तक 95 टी20 मैच खेले है. इस दौरान उसे 50 मैच में जीत मिली है. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है जिन्होंने घर के बाहर अब तक 39 टी20 इंटरनेशनल मैच जीते हैं.

विदेशी टीम के घर पर सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमें

Related Post