बता दें कि दिन का खेल खत्म होने तक 4.2 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया के 12 रन के स्कोर पर 3 विकेट गिर चुके हैं। दूसरी पारी में भारत की तरफ से अब तक जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट चटकाए हैं, जबकि मोहम्मद सिराज ने 1 विकेट लिया है। ऑस्ट्रेलिया के पास 7 विकेट बाकी हैं और उसे मैच जीतने के लिए 522 रन और बनाने हैं। इससे पहले भारतीय टीम ने पहली पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेला था। अब दूसरी पारी में भी अगर ऐसा प्रदर्शन दोहराया गया, तो ऑस्ट्रेलिया की एक बड़ी हार तय मानी जा सकती है।
ऑस्ट्रेलिया में कभी भी चेज नहीं हुआ इतना बड़ा टारगेट
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया में इससे पहले कभी भी इतना बड़ा टारगेट चेज नहीं हुआ है, इसलिए मेजबान टीम के लिए और भी ज्यादा मुश्किल है। इससे पहले की बात करें तो साल 2008 में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट की चौथी पारी में सबसे बड़ा स्कोर चेज हुआ था। तब वाका के मैदान पर साउथ अफ्रीकी टीम ने 414 रनों का चेज किया था। तब से लेकर अब तक कभी भी इतना बड़ा स्कोर चेज नहीं किया जा सका है। 414 की बात तो छोड़ दीजिए, 400 रनों के स्कोर का भी पीछा नहीं किया जा सका है। यह तो 500 से ज्यादा का स्कोर है।
ऑस्ट्रेलिया में हैट्रिक सीरीज जीतने का मौका
भारत ने 2018-19 और 2020-21 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचा था। भारत ने दोनों ही मौकों पर कंगारू टीम को 2-1 से मात दी थी। ऐसे में अगर इस सीरीज में भारतीय टीम जीत दर्ज करती है तो यह ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीत की हैट्रिक होगी। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक 16 टेस्ट सीरीज खेली जा चुकी हैं। भारत ने इनमें से 10 टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया को 5 टेस्ट सीरीज में जीत नसीब हुई है। इसके अलावा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक टेस्ट सीरीज ड्रॉ पर समाप्त हुई है।
जानिए मैच में क्या हुआ ?
पर्थ टेस्ट में भारतीय टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, जिसके बाद टीम ने 150 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 104 रन पर सिमट गई थी। भारत को दूसरी पारी में 46 रन की बढ़त हासिल थी। इसके बाद भारत ने यशस्वी जायसवाल 161 केएल राहुल 77 और विराट कोहली के नाबाद 100 के बदौलत 534 ऑस्ट्रेलिया के सामने 534 रन का लक्ष्य रखा है। तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक 12 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया के 3 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके है।