बता दें कि दूसरी पारी में अब तक भारत का कोई विकेट नहीं गिरा है. खेल के पहले दिन भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 150 रन का स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया टीम ने 67 रन के स्कोर पर अपने 7 विकेट गंवा दिए थे. इसके वाद आज 67 रन से आगे खेलते हुए मेजबान टीम सिर्फ 104 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी.
जानिए मैच का हाल
पर्थ टेस्ट में भारत कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद डेब्यू करने वाले नीतीश कुमार रेड्डी और ऋषभ पंत की बदौलत भारत ने पहली पारी में 150 रन बना लिए. विकेटकीपर बल्लेबाज पंत ने 78 गेंदों पर 37 रनों की पारी खेली. तो नीतीश कुमार रेड्डी ने 59 गेंदों पर 41 रनों की अहम पारी खेली. वहीं डेव्यू करने वाले देवदत्त पडिक्कल बिना खाता खोले पवेलियन वापस लौट गए. विराट कोहली ने फैंस को फिर से नाराज किया और केवल 12 बॉल खेलकर 5 रन पर ही आउट हो गए. इसके अलावा केएल राहुल ने टीम के लिए अहम योगदान देते हुए 26 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के तरफ से जोश हेजलवुड ने 4 विकेट झटके, जबकि मिचेल स्टार्क और मिचेल मार्श ने 2-2 विकेट हासिल किये. इसके अलावा कप्तान पैट कमिंस ने ऋषभ पंत का अहम विकेट अपने नाम किया. इस तरह से टीम इंडिया केवल 150 रन ही बना सकी.
150 रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने संघर्ष करती नजर आई. कप्तान बुमराह की घातक गेंदबाजी ने ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेल दिया. बुमराह ने 4 विकेट लिए, मोहम्मद सिराज ने 2 और हर्षित राणा ने 1 विकेट झटका. पहले टेस्ट के पहले दिन ही ऑस्ट्रेलिया ने अपने 7 विकेट सिर्फ 67 रन पर गंवा दिये. उस्मान ख्वाजा 8, नाथन मैकस्वीनी 10, ट्रैविस हेड 11, मिशेल मार्श 6, पैट कमिंस 3 रन बनाकर आउट हो गए.
दूसरे दिन 104 के स्कोर पर सिमटी मेजबान टीम
मैच के दूसरे दिन कंगारुओं ने सात विकेट पर 67 रन से आगे खेलना शुरू किया और 37 रन बनाने में बाकी तीन विकेट गंवाए. ऑस्ट्रेलिया को शनिवार का पहला झटका एलेक्स कैरी के रूप में लगा. उन्हें बुमराह ने विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया. कैरी 21 रन बना सके. इसके बाद नाथन लियोन हर्षित राणा का शिकार हुए. वह पांच रन बना सके. ये दोनों विकेट भारत ने शुरुआती एक घंटे के अंदर ले लिए थे. हालांकि, स्टार्क और जोश हेजलवुड की आखिरी जोड़ी को आउट करने में टीम को एक घंटे लगे. स्टार्क और हेजलवुड ने 10वें विकेट के लिए 110 गेंद में 25 रन की साझेदारी की. स्टार्क ने 112 गेंद में दो चौके की मदद से 26 रन बनाए. उन्हें हर्षित ने ही शिकार बनाया. हेजलवुड सात रन बनाकर नाबाद रहे. इस तरह पूरी मेजबान टीम दूसरे दिन 104 के स्कोर पर सिमट गई और भारत को पहली पारी के आधार पर 46 रन की बढ़त मिली.
दूसरे दिन का खेल खत्म
पर्थ टेस्ट में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने बिना विकेट गंवाए 172 रन बना लिए हैं. फिलहाल केएल राहुल 62 रन और यशस्वी जायसवाल 90 रन बनाकर क्रीज पर हैं. टीम इंडिया की कुल बढ़त अब तक 218 रन की हो चुकी है.