सीरीज के पहले मैच में भारत ने श्रीलंका को दी 43 रनों से मात, रियान पराग ने चटकाए 3 विकेट

स्पोर्ट्स डेस्क।   श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले को भारत ने 43 रन से जीत लिया है. पल्लेकेले के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर 213 रनों का स्कोर बनाया था. इसके बाद 214 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की पूरी टीम 19.2 ओवर में 170 के स्कोर पर सिमट गई और भारत ने यह मैच जीत लिया. सूर्यकुमार यादव को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

इस मैच में भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाए. वहीं, ऋषभ पंत ने 49 रन की और यशस्वी जायसवाल ने 40 रन की पारी खेली. श्रीलंका की ओर से मथीशा पथिराना ने चार विकेट लिए.

बता दें कि मैच में एक वक्त पर श्रीलंका का स्कोर एक विकेट पर 140 रन था. हालांकि, इसके बाद श्रीलंकाई टीम ने 30 रन बनाने में अगले नौ विकेट गंवा दिए. श्रीलंका की ओर से पथुम निसांका ने सबसे ज्यादा 79 रन बनाए. वहीं, भारत की ओर से रियान पराग ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. उन्होंने 20वें ओवर में लगातार दो गेंदों पर दो विकेट झटका. इस तरह टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. सीरीज का अगला मुकाबला रविवार को खेला जाएगा.

Related Post