टीम इंडिया के स्टार ओपनर और कप्तान रोहित शर्मा ने कमाल कर दिया है. वो आईसीसी की ताजा वनडे की बैटिंग रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. हिटमैन के नाम से मशहूर इस खिलाड़ी ने 765 रेटिंग अंको के साथ अपने सलामी जोड़ीदार शुभमन गिल को पीछे छोड़ा है, जो अब तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. ये रोहित के करियर की सर्वश्रेष्ठ आईसीसी रैंकिंग है. नंबर एक पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम बने हुए हैं. रोहित शर्मा अब बाबर को पीछे छोड़ने की कोशिश में होंगे.
श्रीलंका के खिलाफ बढ़िया खेले थे रोहित
टीम इंडिया ने हाल में श्रीलंका का दौरा किया था, जहां उसने टी20 सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया, जबकि वनडे में उसे 2-0 से करारी शिकस्त मिली. इस सीरीज में टीम इंडिया के बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप थे, लेकिन रोहित शर्मा का जलवा दिखा. वो अकेले ऐसे बैटर रहे, जिन्होंने रनों की बारिश की. रोहित ने तीन मैचों में 52.33 की औसत और 141.44 की स्ट्राइक रेट के साथ 157 रन बनाए थे. वे सीरीज के टॉप रन स्कोरर भी थे.
रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ जो 157 रन बनाए थे, उसमें 2 फिफ्टी शामिल रहीं थीं. उन्होंने 58, 64 और 35 रनों की क्रमश पारी खेली थी. इसी का फायदा उन्हें ताजा वनडे बैटिंग रैंकिंग में देखने को मिला है.
आईसीसी वनडे बैटिंग रैकिंग 2024 के टॉप 5 बल्लेबाज
- बाबर आजम: 824
- रोहित शर्मा: 765
- शुभमन गिल: 763
- विराट कोहली: 746
- हैरी टेक्टर: 746
रोहित शर्मा का क्रिकेट करियर कैसा रहा?
रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान हैं. 2007 में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी ने पिछले कई सालों से लगातार बढ़िया प्रदर्शन किया है. उन्होनें भारत के लिए अब तक 265 वनडे खेले हैं, जिनमें उनके नाम 49.17 की औसत से 10866 रन हैं. जिनमें 31 शतक, 3 दोहरे शतक और 57 फिफ्टी शामिल हैं.