बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम के लिए आई गुड न्यूज़, चोट से उबरने के बाद इस धाकड़ गेंदबाज की हुई वापसी

स्पोर्ट्स डेस्क।     भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत होने जा रही है. इस दौरान दोनों टीमों के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इससे पहले रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम के लिए एक गुड न्यूज़ सामने आई है. 1 साल तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहने के बाद भारतीय टीम के धाकड़ गेंदबाज मोहम्मद शमी की मैदान पर वापसी हो चुकी है. उन्हें रणजी ट्रॉफी में बंगाल की टीम एंट्री मिली. इतना ही नहीं कप्तान ने उन्हें मध्य प्रदेश के खिलाफ खेले गए मैच की एकादश में भी शामिल किया है.

बता दें कि शमी ने आखिरी बार अपना इंटरनेशनल मुकाबला 2023 वनडे विश्व कप फाइनल में खेला था. इसके बाद से वो टखने की चोट के कारण मैदान से दूर थे. मार्च में उनकी सर्जरी हुई थी और फिर लंबे रिहैब के बाद उनकी वापसी हुई है. मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्राफी में खेलने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं. लेकिन, उन्हें अभी तक NCA की ओर से फिट होने का सार्टिफिकेट नहीं मिला है. अच्छी बात यह है कि वह रणजी के मैदान में उतर चुके हैं.

सूत्रों के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 22 नवंबर को खेलेगी, वहीं दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर से खेला जाएगा. पहले और दूसरे मैच के बीच जो गैप है, उसमें टीम इंडिया पीएम इलेवन से एक वार्मअप मैच भी खेलेगी. अगर शमी रणजी के मैच में अपनी फिटनेस साबित कर देते हैं और उन्हें किसी भी तरह की परेशानी फेस नहीं करनी पड़ती है, तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में शामिल किया जा सकता हैं.

ऐसे में शमी के लिए बेहतर होगा कि वे इस मैच में प्रदर्शन कर जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलिया पहुंचें और वार्मअप मैच में टीम इंडिया से जुड़ें. इससे उन्हें ऑस्ट्रेलिया के मौसम में ढलने और टीम को एक ऐसा गेंदबाज देने का मौका मिलेगा, जो अकेले दम पर मैच जिता सके. क्योंकि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम का जो पेस अटैक गया है, उसमें जसप्रीत बुमराह के अलावा कोई भी ऐसा तेज गेंदबाज नहीं है, जो अकेले मैच विनर हो. ऐसे में निश्चित तौर पर शमी के फिट होकर ऑस्ट्रेलिया जाने की उम्मीद की जा रही होगी.

मैच तारीख स्थान समय (IST)
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट 22-26 नवंबर पर्थ क्रिकेट स्टेडियम, पर्थ सुबह 7:50
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा टेस्ट 6-10 दिसंबर एडिलेड ओवल, एडिलेड सुबह 9:30
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट 14-18 दिसंबर गाबा स्टेडियम, ब्रिस्बेन सुबह 5:50
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट 26-30 दिसंबर मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न सुबह 5:00
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पाँचवाँ टेस्ट 3-7 जनवरी (2025) सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी सुबह 5:00
प्राइम मिनिस्टर-11 बनाम भारत-ए (प्रैक्टिस मैच) 30 नवंबर-1 दिसंबर मनुका ओवल, कैनबरा सुबह 9:10

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क.

भारतीय क्रिकेट टीम

यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर.

रिजर्व

मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद.

Related Post