सोने के भाव में 5000 की गिरावट, चांदी के भाव में भी 10 हजार की कमी

रायपुर। केन्द्रीय बजट में पिछले दिनों वित्त मंत्री ने इम्पोर्ट ड्यूटी को 6 फीसदी कम करने का ऐलान किया और बाजार में सोने व चांदी के भाव में लगातार गिरावट शुरु हो गई। अब तक सोना 5 हजार और चांदी 10 हजार तक घट चुके हैं। आगे भी आसार हैं यदि लेवाली घट गई,क्योकि अभी शादी ब्याह के सीजन पर भी ब्रेक लगा है वैसे भी बारिश के सीजन में मार्केट थोड़ा डल हो जाता है।   रायपुर सराफा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरख मालू बताते हैं कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में डालर की कीमतों में भी गिरावट आई है। वहीं भारत सरकार ने आम बजट में इम्पोर्ट ड्यूटी 6 फीसदी कम कर दिया है। सोना 12 जुलाई को  जहां 75600 रुपए प्रति दस ग्राम था वह आज की तारीख में 70600 रुपए हो गया है वहीं चांदी 94500 प्रति किलो से घटकर84200 रुपए तक नीचे आ गया है। मतलब सोना 5000 व चांदी 10300 रुपए कम हुए हैं। घरेलू निवेशकों के लिए यह सबसे अच्छा मौका है खरीदी करने का जब वे नीचे भाव पर आगामी दिनों की खरीदी कर अच्छा फायदा ले सकते हैं।

Related Post