रायपुर। पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने छत्तीसगढ़ सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सरकार बदलने के बाद बस्तर फिर जल उठा है. नक्सली बताकर आदिवासियों को मार रहे हैं. मारे जाने का सिलसिला उन्हीं क्षेत्र में चल रहा है, जहां उद्योग लगाने का कार्य जारी है. पूर्व में जब हमारी सरकार थी, तब अमन-चैन और शांति थी. अब क्यों बस्तर में आग लग गई है.
पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने प्रेस कांफ्रेस में प्रदेश सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि प्रदेश से बड़े संख्या में युवक-युवती गायब हैं, सरकार मौन है. थाना में गायब होने का एफआईआर दर्ज नहीं किया जा रहा था. थाने में धरना देना पड़ा है, फिर शिकायत दर्ज की गई है. लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. गायब होने के पीछे सरकार का हाथ है. हजारों के संख्या में गायब है.
दिग्गज आदिवासी कांग्रेस नेता भगत ने कहा कि बीजेपी आदिवासियों की बेइज्जती करने का कोई मौका नहीं छोड़ती है. एक साल पहले आदिवासी दिवस के दिन दो बड़े आदिवासी नेताओं को पद से हटाया गया था. मुख्यमंत्री आदिवासी है, लेकिन बहुत दुखद हैं कि कहीं कोई आयोजन नहीं हुआ. देश भर में खुशी मनाते हैं, लेकिन प्रदेश में आदिवासियों को दुखी कर दिया गया. ना ही कोई सरकारी आयोजन, ना भाग लिया गया.