रेडक्रास सोसायटी के जिला प्रबंध समिति का गठन, सर्वसम्मति से चेयरमैन चुने गए अरविंद शुक्ला

बलौदाबाजार।  जिला रेडक्रास सोसायटी के प्रबंध समिति का गठन आज हुआ, जिसमें कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक में अरविन्द शुक्ला सर्वसम्मति से चेयरमैन चुने गए. वहीं उपाध्यक्ष पद पर ललिता यदु, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र वर्मा व राज्य में जिला प्रतिनिधि के लिए संजय पटेल को चुने गए हैं।

कलेक्टर व अध्यक्ष जिला रेडक्रॉस सोसायटी दीपक सोनी के निर्देशानुसार आज जिले में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला बलौदाबाजार-भाटापारा में प्रबंध समिति के बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में निर्वाचन/अपर कलेक्टर अधिकारी भूपेन्द्र अग्रवाल, डॉ राजेश अवस्थी सचिव/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला नोडल अधिकारी डॉ अशोक वर्मा सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक की उपस्थिति में प्रबंध समिति बैठक का आयोजन कर प्रबंध समिति के पदाधिकारियों का निर्विरोध निर्वाचन हुआ।

प्रबंध समिति की बैठक में प्रतिनिधि निर्वाचित किए जाने हेतु नाम प्रस्ताव आमंत्रित किए गए, जिसमें सदस्यों को उपरोक्तानुसार पदों पर चयन हेतु प्रस्तावक समर्थकों द्वारा नाम सुझाए गए। तत्पश्चात अपर कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी भूपेन्द्र अग्रवाल द्वारा अरविंद शुक्ला को सर्व सम्मति से रेडक्रॉस सोसायटी का चेयरमैन चुने गए. इसके अलावा ललिता यदु को वाइस चेयरमेन, सुरेन्द्र वर्मा को कोषाध्यक्ष तथा संजय पटेल जी को रेडक्रॉस राज्य प्रबंध समिति का प्रतिनिधि निर्वाचित घोषित किया गया. निर्वाचन अधिकारी द्वारा नई प्रबंध समिति के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई।

बैठक में प्रबंघ समिति के सदस्य सुरेन्द्र वर्मा, सोनल केशरवानी, दलजीत सिंह चावला, डीवी बघेल, बुधराम अग्रवाल, नितेश शर्मा, पुरषोत्तम सोनी, आलोक अग्रवाल, अरविंद मिश्रा, आनंद अग्रवाल, संदीप पाण्डेय, उपस्थित थे. नवनिर्वाचित अध्यक्ष अरविन्द शुक्ला ने सभी सदस्यों को उनपर विश्वास व्यक्त करने के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि सभी मिलजुलकर काम करेंगे, ताकि लोगों को रेडक्रास सोसायटी का लाभ मिल सके.

Related Post