रायपुर। राष्ट्रीय किसान नेता राकेश टिकैत आज छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे हैं. टिकैत रायपुर एयरपोर्ट से सीधे कोंडागांव के लिए रवाना हुए, जहां गुरुवार को बीजापुर में होने वाले किसान सम्मेलन में शामिल होंगे. इस दौरान टिकैत ने हसदेव जंगल में लाखों पेड़ों की कटाई को लेकर सरकार पर हमला बोला.
टिकैत ने कहा, कोई व्यक्ति बस्तर क्यों नहीं जा सकता. लोगों को समाज की मुख्यधारा से जुड़ना चाहिए. बस्तर में किसानों को गलत तरीके से निशाना बनाए जाने की खबर मिली है. इसके चलते किसानों से मुलाकात करने जा रहा हूं