इलाज में लापरवाही मामले में एक डाक्टर पर गाज गिर गयी है। राज्य सरकार ने डाक्टर को नोटिस जारी कर दो दिन के भीतर जवाब मांगा दरअसल देवभोग के चिकित्सा अधिकारी इंद्र जितेंद्र कुमार भारद्वाज का एक VIDEO सोशल मीडिया में वायरल हुआ था, जिसमें वो एक मरीज का बीपी चेक किये बगैर की बीपी रिपोर्ट लिखने और मरीज के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप था।
जानकारी के मुताबिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवभोग गरियाबंद में मरीज महेश बीसी को भर्ती कराया गया था। कुम्हडई खुर्द के रहने वाले महेश के साथ डाक्टर ने आभद्रता की। मामले में डायरेक्टर हेल्थ ने डाक्टर के खिलाफ संज्ञान लेते हुए 2 दिन के भीतर जवाब मांगा है।