एशियन डेवलपमेंट बैंक के आमंत्रण पर अमेरिका जा रहे डिप्टी CM अरूण साव, पीडब्ल्यूडी सचिव भी होंगे साथ…

रायपुर। छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) के आमंत्रण पर अमेरिका जा रहे है, जहां वे एशियन डेवलपमेंट बैंक की कार्यशाला में शामिल होंगे। इस यात्रा के दौरान डिप्टी सीएम के साथ पीडब्ल्यूडी सचिव कमलप्रीत होंगे। साव के प्रवास के लिए अमेरिकी एम्बेसी द्वारा वीजा की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।

बता दें कि डिप्टी सीएम साव कल यानी सोमवार 9 सितंबर को एक हफ्ते के अमेरिका प्रवास पर रवाना होंगे। प्रवास के दौरान वह एशियन डेवलपमेंट बैंक की कार्यशाला में शामिल होंगे, जहां वह सड़क निर्माण की नवीनतम तकनीक की भी जानकारी लेंगे। ताकि छत्तीसगढ़ में चल रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को सुधारा जा सके।

वीजा न मिलने पर लौटना पड़ा था वापस

गौरतलब है कि डिप्टी सीएम साव और उनके विभागीय सचिव पहले 26 अगस्त को अमेरिका के लिए रवाना होने वाले थे, अधिकारियों को उम्मीद थी कि उप मुख्यमंत्री के साथ उनके सचिव को अमेरिका वीजा जारी कर देगा। लेकिन 4 दिन की कोशिश के बाद भी वे लोग खाली हाथ रहे। इसके बाद उन्हें वापस छत्तीसगढ़ लौटना पड़ा था। हालांकि अब अमेरिकी एम्बेसी द्वारा वीजा की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।

Related Post