27 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पदयात्रा करेंगे दीपक बैज , गिरौदपुरी से होगी यात्रा की शुरुआत

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज 27 सितंबर से अपने पद यात्रा की शुरुआत करने वाले हैं। गुरु घासीदास बाबा की जन्मस्थली गिरौदपुरी में पूजा-अर्चना करेगी और पैदल मार्च शुरूआत की जाएगी। इस दौरान कांग्रेस राज्य सरकार की कानून-व्यवस्था को लेकर विफलता को उजागर करेगी। बैज ने कहा अमरगुफा की घटना की आड़ में राज्य सरकार ने कांग्रेस पार्टी और संतनामी समाज के निर्दोष कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया है।

बैज ने कहा 125 किमी की यात्रा होगा गुरौदपुरी से रायपुर तक होगी। यात्रा का नाम होगा छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा होगा। बीजेपी को जनादेश मिला लेकिन हर वर्ग आज परेशान है , अपनी विफलताओ को छुपाने के लिए निर्दोषों पर बालौदाबाजार घटना को लेकर गिरफ्तार किया है।

बैज ने कहा गृहमंत्री के गृहनगर कवर्धा में साहू समाज के तीन लोगों की हत्या कर दी गई। पुलिस मूकदर्शक बनी रही, घटना टल सकती थी, पर ऐसा हुआ नहीं। पुलिस की प्रताड़ना के कारण एक युवक की मौत हो गई, राज्य सरकार सीरियल किलर की तरह काम कर रही है। इस शासन में आदिवासी सुरक्षित नहीं हैं, एससी और ओबीसी के लोग भी सुरक्षित नहीं हैं।

पहले यात्रा रायपुर से शुरू होनी थी, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट सोमवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर थे। राजीव भवन में उन्होंने दिन भर पार्टी नेताओं की बैठक ली। इस दौरान दीपक बैज ने उन्हें यात्रा की जानकारी दी। यह भी बताया कि यात्रा रायपुर से शुरू होगी और गिरौदपुरी में समापन होगा।

इसके बाद पायलट ने कहा कि, बलौदाबाजार घटना की शुरुआत गिरौदपुरी से हुई थी। ऐसे में यात्रा की शुरुआत भी वहीं से की जानी चाहिए। इसके बाद यात्रा का फाइनल रूट तैयार हो चुकी है। रूट में यह भी शामिल किया जा रहा है कि यात्रा का स्टॉपेज कहां-कहां होगा।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *