उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां फर्राटा वाले पंखे में करंट आने से पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई. सुबह के वक्त जब घर के अन्य लोगों ने देखा तो चीख-पुकार मच गई. शोरगुल सुन आसपास के लोग एकत्रित हो गए और पुलिस को घटना की सूचना दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पति-पत्नी की दर्दनाक मौत से कोहराम मचा हुआ है.
भीषण गर्मी के चलते फर्राटा पंखे की सीधी हवा पाने को लेकर पत्नी उसे अपनी तरफ घुमा रही थी. तभी उसमें उतरे करेंट के झटके से वो जमीन पर गिर गई. पंखे समेत जमीन पर गिरी पत्नी की आवाज सुनकर पास में सो रहा पति उसे बचाने के लिए दौड़ा तभी अंधेरे के कारण वो भी नीचे गिर गया.
इस दौरान पति भी करेंट की चपेट में आ गया और दोनों की दर्दनाक मौत हो गई. मामला नसीराबाद थाना इलाके के रायपुर टोढ़ी का है. यहां के रहने वाले किसान रामकेश अपनी पत्नी धनराजा के साथ सो रहे थे. तभी इस घटना में दोनों की दर्दनाक मौत हो गई है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.