सारंगढ़-बिलाईगढ़। जिले में 12 दिसंबर को आयोजित कांग्रेस के प्रदर्शन का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कांग्रेस विधायक उत्तरी जांगड़े के बाद सारंगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष सोनी बंजारे के पति अजय बंजारे ने विवादित बयान दिया है. वायरल वीडियो में बंजारे कहा रहे कि हमारी सरकार आने पर भाजपा कार्यकर्ताओं को कुत्ते का पट्टा पहनाएंगे.
प्रदर्शन के दौरान मंच पर विधायक उमेश पटेल, कविता प्राण लहरे, उत्तरी जांगड़े, रामकुमार, चतुरी नंद, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरुण मालाकर सहित कई नेता मौजूद थे. विधायक उत्तरी जांगड़े और नगर पालिका अध्यक्ष सोनी बंजारे के पति अजय बंजारे के बयान पर जिले के भाजपा पदाधिकारी प्रदेश स्तर का मामला बताकर कुछ नहीं कह रहे.
इसी मंच पर पति पर FIR दर्ज होने के बाद सारंगढ़ विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े ने भी विवादित बयान दिया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिला प्रशासन को खुली चुनौती देते हुए विधायक जांगड़े ने सरकार को बालौदाबाजार कांड की याद दिलाई. विधायक उत्तरी जांगड़े ने उकसाऊ भाषण देते हुए युवाओं को कलेक्ट्रेट में घुसकर जमकर तोड़फोड़ करने की बात कही थी. बता दें कि कुछ रोज पहले विधायक पति पर धान खरीदी के मामले में एफआईआर दर्ज हुआ था.