राहुल गांधी को आतंकी कहने पर भड़के कांग्रेसी, भाजपा नेताओं का फूंका पुतला

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने सार्वजनिक बयान देते हुए लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को देश का नंबर वन आतंकी कहा और महाराष्ट्र के सत्तारूढ़ शिवसेना (शिंदे गुट) के विधायक संजय गायकवाड़ ने जीभ काटने वाले को 11 लाख रुपए ईनाम दिए जाने संबंधी अमर्यादित बयान दिया है. इसके विरोध में जिला मुख्यालय बीजापुर में कांग्रेस भवन के सामने दोनों भाजपा नेताओं का पुतला फूंक कर आक्रोश जताया है.

बिलासपुर में भी नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर विपक्षी नेताओं द्वारा की गई अमर्यादित बयानबाजी को लेकर कांग्रेस नेताओं ने बिलासपुर के नेहरू चौक में रवनीत सिंह बिट्टू और शिव सेना विधायक संजय गायकवाड़ का पुतला फूंका. इस दौरान कांग्रेसियों ने दोनों नेताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

धमतरी में भी जिला कांग्रेस कमेटी ने रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू एवं विधायक संजय गायकवाड़ का पुतला दहन किया. बड़ी संख्या में कांग्रेसी राजीव भवन से नाराबाजी करते हुए गांधी मैदान पहुंचे, जहां दोनों नेताओं का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया.

राजनादगांव के जय स्तंभ चौक पर कांग्रेसियों ने राहुल गांधी के खिलाफ अमर्यादित बयान देने पर भाजपा नेता नवनीत सिंह बिट्टू और संजय गायकवाड़ का पुतला जलाया और जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि मोदी जी कमजोर हो रहे हैं, जिसके कारण उनके सहयोगी और पार्टी के लोग विवादित बयान दे रहे हैं.

भाजपा की ओझी मानसिकता को दर्शा रहा बयान : छाबड़ा

शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा ने कहा, देश में भाजपा के खिलाफ बोलने वाले के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है और पीएम मोदी बैकफुट पर नजर आ रहे हैं. यही कारण है कि भाजपा के केंद्रीय राज्य मंत्री राहुल गांधी को खुलेआम आतंकवादी कह रहे हैं. इस प्रकार के अशोभनीय शब्दों का इस्तेमाल करना भाजपा की ओझी मानसिकता को दर्शाता है. वहीं एक विधायक राहुल गांधी के जीभ काटने की बात कह रहे हैं. कानून की धज्जिया उड़ाई जा रही है. ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी क़ानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. राहुल गांधी आमजनता के सेवा के लिए देशभर में कार्य कर रहे हैं.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *