सीएम विष्णुदेव साय ने कहा – गर्मी में धान बोने वाले किसानों पर कार्रवाई की बात झूठी

रायपुर।   छत्तीसगढ़ में रबी सीजन में धान बोआई पर सियासत गरमाई हुई है. कांग्रेस ने कहा था कि धमतरी, राजनांदगांव और रायपुर जिले के कलेक्टरों द्वारा आदेश जारी कर धान बोने वाले किसानों को हतोत्साहित किया जा रहा है. धान की जगह दलहन-तिलहन बोने के आदेश जारी किए गए हैं. वहीं सीएम विष्णुदेव साय ने कहा है कि गर्मी में धान की फसल लगाने पर कार्रवाई की बात पूरी तरह निराधार और फर्जी है. हमारी सरकार ने ऐसा कोई आदेश नहीं दिया है. किसान निश्चिंत होकर गर्मी में धान की फसल लगाएं. इसमें कोई रोक नहीं है. हमारी सरकार किसानों के हित के लिए सदैव समर्पित है.

बता दें कि कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धनेंद्र साहू ने BJP सरकार पर बड़ा आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि धमतरी, राजनांदगांव और रायपुर जिले के कलेक्टरों द्वारा आदेश जारी कर धान बोने वाले किसानों को हतोत्साहित किया जा रहा है. धान की जगह दलहन-तिलहन बोने के आदेश जारी किए गए हैं. वहीं धान बोने पर किसानों पर कार्रवाई करने और जुर्माना लगाने मौखिक आदेश भी दिया गया है.

धनेंद्र साहू ने ये भी कहा था कि आदेश लिखित में न देकर मौखिक आदेश अधिकारियों द्वारा दिया जा रहा है. धमतरी, राजनांदगांव और रायपुर जिले के कलेक्टरों द्वारा आदेश जारी कर धान की जगह दलहन-तिलहन की खेती करने किसानों पर दबाव बनाया जा रहा है. किसानों का अधिकार है कि खेत के अनुकूल फसल लगाएं. किसान कोई अफ़ीम या गांजा नहीं उगा रहे, जिसे सरकार बैन कर रही है, लेकिन अब ऐसा फरमान सरकार ने जारी किया है, जिससे सरकार की नीति पर सवाल उठ रहा है. किसान विरोधी नीति भाजपा सरकार ने लाई है. नेता धनेंद्र साहू ने यह भी कहा कि रमन सरकार के वक़्त भी सरकार ने ऐसा आदेश जारी किया था, जिसे बाद में विरोध के कारण वापस ले लिया गया.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *