पंकज कुमार झा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर किए अपने पोस्ट में कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि अदानी-अदानी चिल्लाने वाली कांग्रेस की दरअसल, छत्तीसगढ़ के खनिज संसाधनों पर नजर थी, और जब छत्तीसगढ़ की जनता ने कांग्रेस सरकार को सत्ता से हटा दिया तो उसी अदानी से तेलंगाना के जरिए पैसा वसूल रही है.
झा ने इसके साथ ही तमोर पिंगला टाइगर रिजर्व का जिक्र करते हुए कहा कि साय सरकार के नोटिफिकेशन के साथ ही गुरु घासीदास अभयारण्य देश का तीसरा बड़ा ‘टाइगर रिजर्व’ होगा. इस टाइगर रिजर्व को मोदी सरकार ने 2021 में ही यह स्वीकृति दे दी थी लेकिन छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल की सरकार ने इसके नोटिफिकेशन पर इसलिए रोक लगा दी, क्योंकि फिर इस क्षेत्र का खनिज आदि का दोहन वह नहीं कर पाती.
उन्होंने अपने तीखे लेख के अंत में लिखा है कि मैं हमेशा कहता हूं कि कांगरेड जिसकी भी भलाई की बात करने लगे, समझ लीजिए उसकी शामत आने वाली है…