रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बिलासपुर स्थित अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के पंचम दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। समारोह में उन्होंने नए संकायों की शुरुआत करने की घोषणा की। इसके अलावा ट्रांजिट हॉस्टल के निर्माण और अतिरिक्त जमीन देने की भी घोषणा की। इस अवसर में सीएम साय ने कहा कि भारत हमेशा से ज्ञान के क्षेत्र में विश्वगुरु रहा है। अतः हमें अपने शिक्षण संस्थानों को और भी प्रतिष्ठित एवं विश्वस्तरीय बनाना होगा.
सीएम साय समारोह में शामिल होने के बाद राजधानी रायपुर लौटे। मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी में पंचम दीक्षांत समारोह था। इसमें राज्यपाल, डिप्टी सीएम अरुण साव और विधायक शामिल हुए। दीक्षांत समारोह में उत्कृष्ट छात्रों को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई ।
सीएम ने तीजा पोरा तिहार को लेकर कहा कि 6 सितंबर को तीजा तिहार है। हम 2 सितंबर को ही सीएम हाउस में तीजा पोरा का तिहार मनाएंगे। उसी दिन सितंबर महीने की राशि भी जारी करेंगे।