गरियाबंद। जिले में आज मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया, जिसमें जीवनभर साथ निभाने का संकल्प लेते हुए आत्मसमर्पित नक्सली प्रमिला एवं टिकेश्वर ने भी अग्नि के सात फेरे लिए. नवदंपती ने नक्सल संगठन के सभी सदस्यों से कहा कि छत्तीसगढ़ शासन के आत्मसमर्पण नीति का लाभ उठाते हुए समाज के मुख्य धाराओं से जुड़े और अपने खुशहाल जीवन जिए.
टिकेश्वर और प्रमिला ने बताया कि हम दोनों नक्सली संगठन से जुड़े हुए थे, जहां पर विवाह करने एवं परिवार के बंधन में बंधने की इजाजत नहीं थी. छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास नीति के तहत पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करने के बाद हम दोनों ने अधिकारियों के पास शादी करने की इच्छा जताई. इस बात को ध्यान में रखते हुए गरियाबंद पुलिस ने आज मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत कार्यक्रम में शादी कराकर पूरे पुलिस परिवार ने आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी. छत्तीसगढ़ शासन और गरियाबंद पुलिस का धन्यवाद करते हुए प्रमिला और टिकेश ने नक्सली संगठन के सभी सदस्यों से कहा कि छत्तीसगढ़ शासन के आत्मसमर्पण नीति का लाभ उठाते हुए समाज के मुख्य धाराओं से जुड़े और अपने खुशहाल जीवन जिएं.