मुख्यमंत्री ने हाथी की मौत की रिपोर्ट मांगी, दो दिवसीय दौरे से लौटे राजधानी, राज्योत्सव व त्योहारों की दी बधाई

रायपुर।    मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जशपुर दौरे से आज शाम रायपुर लौटे। इस दौरान मुख्यमंत्री साय ने पूरे छत्तीसगढ़वासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि कल गोवर्धन पूजा भी है उसके आगे छठ पूजा भी है उसकी भी पूरे छत्तीसगढ़ वासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज 1 नवंबर है छत्तीसगढ़ का स्थापना दिवस इसकी भी समस्त छत्तीसगढ़ वासियों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को बहुत-बहुत नमन करता हूं, जिन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य बनाकर दिया। उन्होंने कहा कि हम अभी 2 दिन अपने जिले के प्रवास पर थे। काफी अच्छी दिवाली रही।

वहीं प्रदेश में करेंट से हाथी की मौत पर सीएम साय ने कहा कि लोरमी में एक हाथी की मौत करंट लगने से मौत हुई है। इसकी जानकारी मंगाई हैं किस तरह से मौत हुई है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री आज राज्योत्सव के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान 11000 दीपों का प्रज्वललन किया जायेगा।

Related Post