नारायणपुर: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में सुरक्षाबल के जवानों को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है । दरअसल, सर्च ऑपरेशन में गए सुरक्षाबल के जवानों ने 7 नक्सलियों को मारा गिराया है । यह मुठभेड़ ग्राम रेकावाया की घने जंगल में सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच हुई है।डीआरजी, बस्तर फाइटर्स और एसटीएफ के संयुक्त टीम सर्च अभियान पर निकली थी, तभी यह मुठभेड़ हुई जिसमें अब तक सात नक्सलियों के मारे जाने की ख़बर है वहीं 10 से 12 नक्सलियों के घायल होने की संभावना भी जताई जा रही है ।