भटगांव: नगर पंचायत भटगांव के सिंघीचुआ रोड में हल्का पटवारी की संदिग्ध हालत में अपने घर के बेडरूम में लाश मिली है। लाश को देखकर अंदेशा लगाया गया है कि, पटवारी की मौत दो से तीन दिन पहले हो चुकी है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।
वहीं पटवारी के शव को देखकर लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं। बताया जा रहा है कि, पंचायत जमगहन हल्का में पदस्थ पटवारी लाकेश्वर उर्फ लोकेश मानिकपुरी की अपने ही घर के बेडरूम में लाश मिली। शव की नाक और मुंह से खून निकल रहा है। इसकी सूचना सारंगढ़-बिलाईगढ़ पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।