छत्तीसगढ़ नागरिक आपूर्ति अधिकारी कर्मचारी संघ ने दिया धरना, वेतन विसंगति दूर करने समेत अन्य मांगों को लेकर उठाई आवाज

रायपुर।   वेतन विसंगति दूर करने समेत अन्य मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ नागरिक आपूर्ति अधिकारी कर्मचारी संघ ने आज रायपुर में एक दिवसीय धरना दिया. इस प्रदर्शन में सभी जिलों के खाद्य निरीक्षक, सहायक खाद्य अधिकारी एवं खाद्य अधिकारी शामिल हुए.

ये हैं प्रमुख मांगें

– खाद्य निरीक्षकों एवं सहायक खाद्य अधिकारियों की वेतन विसंगति दूर किया जाए

– सहायक बालक अधिकारी पर पदोन्नती पूर्व सीधी भर्ती के अनुपात को पूर्व की भांति 75 प्रतिशत 25 प्रतिशत किया जाए

– सहायक संचालक (खाद्य अधिकारी ) के रिक्त पदों में से 7 प्रतिशत पद अधीक्षक संचालनालय की पदोन्नती से भरे जाने के प्रावधान को निरस्त किया जाए।

– राशन कार्डधारियों को वितरण के लिए सही मात्रा में खाद्यान आबंटन किया जाए.

Related Post