रायपुर: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है । बिलाईगढ़ विधानसभा से पूर्व विधायक चंद्रदेव राय के भाई मुद्रिका राय ने कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया है । उनके साथ कोदवा के सरपंच ने भी भाजपा ज्वॉइन किया है । मुद्रिका राय अपने भाई चंद्रदेव राय के साथ कदमताल करते हुए कांग्रेस के साथ थे लेकिन अब उन्होंने भाजपा प्रवेश कर लिया है ।
आपको बताते चलें कि चंद्रदेव राय की गिनती भूपेश बघेल के सबसे चहेते नेताओं में होती रही है । लेकिन बावजूद इसके 2023 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने उनपर भरोसा नहीं जताया ।