रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन भी हंगामेदार रहा. जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, विपक्ष और सत्ता पक्ष के विधायकों ने सरकार को घेरा. वहीं प्रदेश में महिलाओं के साथ हो रही ठगी का मामला भी सदन में उठा।
संजारी बालोद विधायक संगीता सिंहा ने सदन में यह मुद्दा उठाया और बताया कि प्रदेश भर में माइक्रो फाइनेंस कंपनियों द्वारा महिलाओं के साथ ठगी की जा रही है. उन्होंने कहा कि हजारों की तादाद में महिलाओं के साथ ठगी की जा रही है. समूह की महिलाओं के साथ 1 लाख, 2 लाख, 3 लाख तक की ठगी की जा रही है. महिलाओं को बैंक वाले परेशान कर रहे हैं. नीचे तबके की महिलाओं को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है. सरकार संज्ञान में लेकर कार्रवाई करें.