आज आरंग, नयापारा व अभनपुर में बृजमोहन की विजय आभार रैली

जननायक अजेय योद्धा, हमारे लाडले लोकप्रिय नेता रायपुर लोकसभा के नवनिर्वाचित सांसद, शिक्षा मंत्री माननीय बृजमोहन अग्रवाल जी जनता से मिले अपार स्नेह आशीर्वाद से रिकॉर्ड मतों से मिली ऐतिहासिक जीत के लिए जनता के प्रति कृतज्ञता और आभार प्रगट करने के उद्देश से 15 जून को 4:00 बजे आरंग, 6:00 बजे नयापारा, 7:00 बजे अभनपुर में विजय आभार रैली में शामिल होंगे व रात्रि 8 बजे ग्राम केंद्री में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे।

रैली में प्रमुख रूप से बृजमोहन अग्रवाल जी के साथ माननीय विधायक गण, पूर्व विधायकगण, प्रदेश पधाधिकारी, जिला पदाधिकारी, मंडल पधाधिकारी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता गण उपस्थित रहेंगे।

आरंग
अपरान्ह 4 बजे
———————
तिगड़ड़ा चौक लक्ष्मी विहार कालोनी से प्रारंभ, सुमन कालोनी, श्री राम फ्यूल्स, कर्मा माता भवन, सतनाम भवन, रविदास नगर, इंदिरा चौक, ओम ट्रेडर्स, बाबा हरदेव लाला चौक, बस स्टैंड, नेताजी चौक विधायक कार्यालय के सामने सभा एवं समापन

नयापारा
शाम 6 बजे
—————–
चंपारण चौक में स्वागत, नयापारा बस स्टैंड, पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक, गंज रोड, नेहरू घाट, सदर रोड, दीनदयाल उपाध्याय चौक में समापन

अभनपुर
शाम 7 बजे
——————–
कठिया रोड में स्वागत, बस स्टैंड अभनपुर धमतरी रोड, अभनपुर थाना होकर अभनपुर बस्ती

ग्रामकेंद्री
रात्रि 8 बजे

Related Post