रायपुर। छत्तीसगढ़ के नव निर्वाचित दस भाजपा सांसदों ने आज दिल्ली में एनडीए घटक दल का नेता चुने जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और उन्हे पुन: सरकार बनाने के लिए बधाई दी। अग्रवाल ने सभी सांसदों का बारी-बारी से मोदी के संग परिचय भी कराया। मोदी ने भी सभी सांसदों को उनके निर्वाचन पर शुभकामनाएं दी।
बता दें कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय,उप मुख्यमंत्री अरूण साव,उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा,विधानसभा अध्यक्ष डा.रमनसिंह,प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरणदेव,भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लता उसेंडी,सरोज पांडे समेत तमाम वरिष्ठ नेता भी दिल्ली में मौजूद हैं।