BJP नेत्री राधिका ने कहा – कांग्रेस अपना घर नहीं संभाल पा रही और महिलाओं की सुरक्षा की बात कर रहे, PCC चीफ बैज बोले –

रायपुर।     महिला सुरक्षा को लेकर भाजपा नेत्री राधिका खेड़ा ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, कांग्रेस पार्टी अपना घर नहीं संभाल पा रही है और महिलाओं की सुरक्षा की बात कर रहे हैं. वहीं खेड़ा के इस बयान पर पलटवार करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा है कि राधिका खेड़ा घिसा पिटा मोहरा है, उन्हें BJP उपयोग कर रही.

बस्तर में CRPF की चार बटालियन तैनात होगी, इस मामले में PCC चीफ दीपक बैज ने कहा, बस्तर में पहले भी CRPF की तैनाती होती रही है. सरकार नक्सलियों के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़े, लेकिन निर्दोष आदिवासियों की जान नहीं जाना चाहिए. नक्सलियों की आड़ में लगातार आदिवासी मारे जा रहे हैं.

पूर्व मंत्री के खिलाफ अपराध दर्ज होने के मामले में बैज ने कहा, ये कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को डराने की कोशिश है. पहले परीक्षण करना था, लेकिन सीधे FIR कर दिए. सरकार को समझ लेना चाहिए कांग्रेस के नेता डरने वाले नहीं हैं. वहीं राधिका खेरा के प्रेस कांफ्रेंस पर दीपक बैज ने पलटवार करते हुए कहा, राधिका खेरा घिसा पिटा मोहरा है, उन्हें BJP उपयोग कर रही. बीजेपी के पास कोई हथियार बाकी नहीं है, जो कांग्रेस से लड़ सके, इसलिए लड़ने के लिए दिल्ली से उन्हें हथियार बुलाना पड़ रहा. अगर दिल्ली के हथियारों से बीजेपी लड़ना चाहती है तो हम छत्तीसगढ़ के हथियार के साथ तैयार हैं.

कांग्रेस ने महिला सुरक्षा को मजाक बनाकर रख दिया : राधिका खेड़ा

भाजपा नेत्री राधिका खेड़ा ने भी प्रेसवार्ता कर कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने विदेश में कहा है कि आरएसएस चाहती है कि महिला घर में रहे. जो अपनी ही पार्टी की महिलाओं को न्याय नहीं दे सकते वो विदेश जा के क्या बात कर करते हैं. कांग्रेस पार्टी देश की सबसे पुरानी पार्टी के कार्यालय 24 अकबर रोड में पीड़िता को पीटा जाता है. कांग्रेस मुख्यालय में एक भी सीसीटीवी कैमरा नहीं है. कांग्रेस पार्टी अपना घर नहीं संभाल पा रही है और महिलाओं की सुरक्षा की बात कर रहे हैं. बहुत शर्म की बात है कि कांग्रेस में महिला सुरक्षा को मजाक बनाकर रख दिया है. भूपेश बघेल क से कका नहीं क से कंस है. जब अपने ही घर वाले कंस बन जाए तो बाहर आकर दुर्गा का रूप लेना पड़ता है.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *