विश्व आदिवासी दिवस को लेकर भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने, बैज ने लगाया अनदेखी का आरोप, BJP प्रवक्ता ठाकुर बोले –

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने विश्व आदिवासी दिवस को लेकर भाजपा पर निशाना साधा था। दीपक बैज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया था कि भाजपा विश्व आदिवासी दिवस के कार्यक्रमों का बहिष्कार किया। राजधानी रायपुर में दो कार्यक्रम थे, दोनों ही कार्यक्रमों की घोषणा के बाद भाजपा के प्रतिनिधि वहां नहीं गए।

वहीं भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा है कि झूठ का बाजार सजाकर अफवाह व भ्रम फैलाकर अब कांग्रेस विश्व आदिवासी दिवस को लेकर ओछी राजनीति कर रही है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ठाकुर ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज भी अब आलाकमान के सामने अपना नंबर बढ़ाने की कवायद करके सत्य और तथ्य से परे बातें करने लगे हैं। बैज के बयान से यह साफ हो गया है कि आदिवासी विरोधी कांग्रेस अपने राजनीतिक आचरण से सौ-सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली की उक्ति को चरितार्थ कर रही है।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ठाकुर ने कहा, दरअसल कांग्रेस के पास अब कोई मुद्दा है नहीं, इसलिए ऊलजलूल बयानबाजी करके अपने राजनीतिक वजूद की आखिरी लड़ाई से जूझ रही है। भाजपा की प्रदेश सरकार ने आदिवासियों को जो सम्मानजनक स्थान देकर उनके सर्वतोमुखी कल्याण का सतत चिंतन करते हुए जो काम किया है, उससे कांग्रेस का आदिवासी विरोधी डीएनए जगजाहिर हो रहा है और इसीलिए कांग्रेसी जब-तब झूठ का सहारा लेकर अपनी मौजूदगी दर्ज कराने का हास्यास्पद उपक्रम करते रहते हैं।

Related Post