भाजपा विधायक का बड़ा बयान, कहा- अवैध मुरूम खनन में ग्राम पंचायत रहती है शामिल

अभनपुर। क्षेत्र में हो रहे अवैध मुरूम खनन पर भाजपा विधायक इंद्रकुमार साहू ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अवैध मुरूम खनन में संबंधित ग्राम पंचायत के शामिल होने की बात कही है। ग्राम भिलाई में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे विधायक इंद्रकुमार साहू ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान ये बात कही।

विधायक ने आगे कहा है कि एकाएक कोई व्यक्ति आकर खनन नही करता है। पंचायत आवश्यकता अनुरूप प्रस्ताव देते हैं, उसके बाद खनन होता है, लेकिन बगैर पंचायत की अनुमति के खनन करना गलत है। जहां भी अवैध मुरूम खनन की शिकायत मिली है वहां पर कार्रवाई करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

बता दें कि अभनपुर क्षेत्र के बेलभाठा सहित कई गांवो में बड़ी मात्रा में प्रतिबंध के बाद भी मुरूम के अवैध खनन की शिकायत मिल रही है। वही अभनपुर विधायक इंद्रकुमार साहू ने अवैध मुरूम खनन में पंचायत के शामिल होने वाले बयान पर विपक्ष जरूर भाजपा सरकार को घेरने की कोशिश करेगा।

Related Post