अवैध रेत परिवहन पर बड़ी कार्रवाई, 3 हाइवा और 8 ट्रैक्टर जब्त

पिथौरा।     महासमुंद जिले के सरायपाली क्षेत्र में अवैध रेत परिवहन पर राजस्व विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. SDM नम्रता चौबे के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने अवैध रेत परिवहन में शामिल 3 हाइवा और 8 ट्रैक्टर को जब्त किया है.

राजस्व विभाग ने क्षेत्र में अवैध रेत परिवहन पर लगाम कसने के लिए चौकसी बढ़ा दी है. वहीं अवैध परिवहन को रोकने के लिए देर रात से सुबह तक SDM के साथ पटवारियों की टीम ने अभियान चलाया और रेत परिवहन में लगे कुल 11 वाहनों को जब्त किया.

बता दें कि IAS नम्रता चौबे के सरायपाली SDM पद के प्रभार के बाद से ही अवैध गतिविधियों, जैसे झोलाछाप डॉक्टर, अवैध शराब बिक्री और अवैध रेत तस्करी के मामलों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है. एसडीएम की लगातार कार्रवाई से अवैध कामों में संलिप्त लोगों में हड़कंप मच गया है.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *