रायपुर। सूरजपुर डबल मर्डर मामले में बड़ी करते हुए एसपी प्रशांत ठाकुर ने आरक्षक प्रदीप साहू को बर्खास्त कर दिया है. आरक्षक पर हत्या के आरोपियों की मदद करने का आरोप है.
बता दें कि 13 अक्टूबर को सिटी कोतवाली में पदस्थ प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी मेहनाज और उसकी बेटी आलिया की हत्या कर शवों को घटनास्थल से चार किलोमीटर दूर एक गढ्ढे में फेंक दिया था. इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
इस मामले में आरोपियों की मदद करने के आरोप पर आरक्षक प्रदीप साहू के खिलाफ जांच टीम गठित की गई थी, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद सूरजपुर एसपी प्रशांत ठाकुर बर्खास्तगी की कार्रवाई की है.