नगर पालिका क्षेत्र में हुए कार्यों में लंबे समय से अनियमितताओं और वित्तीय गड़बड़ियों को लेकर शिकायतें मिल रही थी. जिसके बाद अब प्रशासन ने जांच रिपोर्ट के आधार पर यह सख्त कदम उठाया है। प्रशासन का कहना है कि ऐसे मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा
निलंबित किए गए अधिकारियों और कर्मचारियों के नाम:
1. सीएमओ यमन देवांगन
2. सीएमओ प्रमोद शुक्ला
3. उप अभियंता रितेश स्थापक
4. उप अभियंता किशोर ठाकुर
5. लेखपाल दीपा भीवगढ़े
खैरागढ़ नगर पालिका में भी चल रही जांच
वहीं निलंबित सीएमओ प्रमोद शुक्ला वर्तमान में खैरागढ़ नगर पालिका में पदस्थ थे, जहां उनके खिलाफ भी भ्रष्टाचार के आरोप हैं। खैरागढ़ में भी उनकी कार्यशैली और वित्तीय अनियमितताओं को लेकर जांच जारी है.