रायपुर : बलौदाबाजार हिंसा के बाद राज्य सरकार ने सबसे बड़ा एक्शन लिया है। बलौदा बाजार जिले के कलेक्टर और SP को हटा दिया गया है। मंगलवार रात आदेश जारी किया गया। सूत्रों की माने तो आदेश दोपहर में ही टाइप करके रख लिया गया था । देर शाम मुख्यमंत्री की सहमति के बाद आदेश जारी किया गया और दोनों ही अधिकारियों को हटा दिया गया है।
आईएएस अधिकारी दीपक सोनी को बलौदा बाजार जिले का नया कलेक्टर बनाया गया है। विजय अग्रवाल बलौदा बाजार के नए एसपी होंगे। हटाए गए कलेक्टर केएल चौहान को मंत्रालय में विशेष सचिव और एसपी सदानंद कुमार को रायपुर पुलिस मुख्यालय में भेज दिया गया है।