मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा, पिछले कांग्रेस सरकार में खिलाड़ी उपेक्षा के शिकार हुए हैं. अधिकतर हमारे खिलाड़ी दूसरे राज्यों के लिए खेलने को मजबूर थे. अब हम उन सभी खिलाड़ियों को छत्तीसगढ़ के लिए खेलने के लिए कहेंगे. दूसरे राज्यों में जो सुविधा सम्मान दी जाती है वह अब छत्तीसगढ़ में भी दी जाएगी. हमने खिलाड़ियों के विकास व बेहतर के लिए काम करना शुरू कर दिया है.
उन्होंने कहा, अभी अलंकरण समारोह कराए, जिसमें उत्कृष्ट खिलाड़ियों को अवार्ड दिया गया. खिलाड़ियों को नौकरी देने के लिए कमेटी गठित की गई है. बहुत जल्द ही फ़ैसला आएगा.