स्पोर्ट्स डेस्क। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बांग्लादेश ने 10 विकेट से जीत लिया है। इस जीत के साथ बांग्लादेश ने सीरीज में 1-0 की बढ़त भी हासिल कर ली है। यह पाकिस्तान के क्रिकेट इतिहास में पहली बार है जब उसे बांग्लादेश के हाथों टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान ने बांग्लादेश को जीत के लिए सिर्फ 30 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे बांग्लादेश ने आसानी से हासिल कर लिया।
मैच का रोमांचक मोड़
मैच की शुरुआत में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 448 रनों पर 6 विकेट खोकर अपनी पारी घोषित की। पाकिस्तान के लिए सऊद शकील ने 141 रन और मोहम्मद रिजवान ने 171 रनों की शानदार पारी खेली। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम ने 565 रनों पर ऑलआउट होकर पहली पारी में 117 रनों की बढ़त बना ली।
दूसरी पारी में पाकिस्तान की टीम 146 रनों पर सिमट गई, जिससे बांग्लादेश को जीत के लिए सिर्फ 30 रनों का आसान लक्ष्य मिला। बांग्लादेश ने इस लक्ष्य को मात्र 6.3 ओवर में बिना कोई विकेट खोए हासिल कर लिया, जिससे उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी पहली टेस्ट जीत दर्ज की।
सीरीज में बांग्लादेश की बढ़त
इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने न सिर्फ सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई है, बल्कि पाकिस्तान के खिलाफ अपनी क्रिकेट ताकत का भी प्रदर्शन किया है। अब सभी की निगाहें सीरीज के दूसरे टेस्ट पर होंगी, जहां पाकिस्तान वापसी की कोशिश करेगा।