Balrampur Accident : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में बुधवार देर रात बड़ा सड़क हादसा हुआ. यहां पिकअप पलटने से छत्तीसगढ़ सशस्त्र बस (CAF) के 2 जवानों की मौत हो गई. हादसे में एक जवान और पिकअप का ड्राइवर घायल हैं. बताया जा रहा है कि जवान कंपनी मूवमेंट पर थे. इसी दौरान पिकअप का ब्रेक खराब हो गया. फिर गाड़ी अनियंत्रित होकर भुताही मोड के पास खाई में पलट गई.
फिलहाल घायल जवान का अंबिकापुर जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. 10वीं बटालियन रामचंद्रपुर से टीम चुनचुना पुंदाग के लिए निकली थी. रास्ते में गाड़ी हादसे का शिकार हो गई. सामरी पाठ थाना क्षेत्र का यह पूरा मामला है.
बलरामपुर जिले के भूताही मोड़ के पास 3 सीएफ जवानों को लेकर जा रही पिकअप गाड़ी का ब्रेक फेल होने की वजह से 15 फीट नीचे खाई में पलट गई. हादसे में 2 जवान की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. इस हादसे में पिकअप वाहन चालक भी घायल हो गया है. घटना की जानकारी लगते ही सामरी पाठ पुलिस मौके पर पहुंची और घायल जवान का रेस्क्यू कर फौरन अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद घायल जवान को बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है.