ब्रिस्बेन। जोश हेजलवुड का गाबा टेस्ट से बाहर होना और पूरी सीरीज में न खेलने की संभावना ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बड़ी चिंता है. उनकी जगह स्कॉट बोलैंड को मौका दिया जा सकता है, जो अपने शानदार प्रदर्शन से पहले ही सबको प्रभावित कर चुके हैं.
पूरी सीरीज से बाहर हो सकते हैं
यही नहीं, ऐसी भी खबरें हैं कि हेजलवुड को पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर होना पड़ सकता है. इस मैच में हेजलवुड ने पहली पारी में 6 ओवर डाले, जिसमें 1 विकेट भी लिया है.
ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बहुत बड़ा झटका
हेजलवुड का बाहर होना ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बहुत बड़ा झटका है. ऑस्ट्रेलिया टीम ने गाबा टेस्ट में मजबूत स्थिति हासिल कर रखी थी और हेजलवुड की भूमिका इस मैच के लिए बेहद अहम मानी जा रही थी. उन्होंने इस सीरीज में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को सबसे ज्यादा परेशान किया है. गाबा टेस्ट की पहली पारी में भी उन्होंने विराट को आउट किया था. पहले टेस्ट में भी हेजलवुड ने विराट का विकेट लिया था, जो उनकी अहमियत को दर्शाता है.
कौन लेगा हेजलवुड की जगह?
हेजलवुड की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलियाई टीम में स्कॉट बोलैंड को शामिल किया जा सकता है. बोलैंड ने दूसरे टेस्ट में भी हेजलवुड की गैरमौजूदगी में टीम का हिस्सा बनकर शानदार प्रदर्शन किया थ. उन्होंने उस मुकाबले में 5 विकेट झटके थे (पहली पारी में 2 और दूसरी पारी में 3 विकेट). बोलैंड ने भी विराट कोहली का विकेट लिया था और अपने प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत दिलाई थी. ऐसे में उनकी वापसी से टीम को राहत मिल सकती है.
मेलबर्न और सिडनी में होने हैं अगले दो टेस्ट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के अगले दो टेस्ट मैच मेलबर्न और सिडनी में खेले जाएंगे. हेजलवुड इन दोनों ही टेस्ट को मिस कर सकते हैं. बॉक्सिंग डे टेस्ट (26 दिसंबर) मेलबर्न में खेला जाएगा. जबकि सिडनी टेस्ट (3 जनवरी) से शुरू होगा. हेजलवुड के न खेलने से ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण कमजोर हो सकता है, हालांकि स्कॉट बोलैंड के अच्छे फॉर्म से टीम को राहत भी मिल सकती है.