छत्तीसगढ़ में आज से खुलेंगे सभी स्कूल, मुख्यमंत्री साय ने छात्रों को दी शुभकामनाएं

रायपुर : छत्तीसगढ़ में आज यानी 26 जून से नए शिक्षण सत्र की शुरुआत हो जाएगी। इसे लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छात्रों को शुभकामनाएं दी है। CM साय ने कहा कि सभी बच्चे मन लगाकर पढ़ाई करें और अपने परिवार का और पूरे छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करें। मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से नव प्रवेशी बच्चों को शुभकामनाएं दी, जो पहली बार अक्षर ज्ञान करेंगे। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर शिक्षकों भी संदेश दिया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ अपनी नई पीढ़ी को आपको सौंप रहा है। आप इन्हें शिक्षा प्रदान कर, संस्कारित कर, विकसित छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी निभाने के लिए तैयार करें।

बता दें कि 18 जून से नए सत्र शुरू करने के आदेश दिए गए थे, लेकिन भीषण गर्मी के चलते इसे स्थगित करते हुए मुख्यमंत्री साय के आदेशानुसार नया सत्र 26 जून से शुरू करने का फैसला लिया गया है। इससे पहले धमतरी जिले के दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा था कि शिक्षा विकास का मूल मंत्र है। शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है। यह सिर्फ रोजगार प्राप्त करने का माध्यम नहीं है, बल्कि किसी भी क्षेत्र में उन्नति करना है तो अच्छी शिक्षा बहुत जरूरी है। सभी बच्चे मन लगाकर पढ़िए। छत्तीसगढ़ में उच्च स्तर के शैक्षणिक संस्थान उपलब्ध हैं। आप इनका लाभ लीजिए। हमारे प्रधानमंत्री मोदी की परिकल्पना साल 2047 तक विकसित भारत तैयार करने की है। इसके अनुरूप हमें भी साल 2047 तक विकसित छत्तीसगढ़ तैयार करना है और इसके लिए निश्चित रूप से शिक्षा जगत का बड़ा योगदान होगा।

Related Post