मेष- कार्यों में विलंब होगा, कुछ नई सामाजिक व्यस्ततायें, सामने आयेंगी, महत्पूर्ण दायित्वों की पूर्ति होगी, मानसिक चिन्ता रहेगी, कार्यों की रूपरेखा बनेगी.
वृषभ– मानसिक संतुष्टि रहेगी, यश प्राप्त होगा, मनोरंजन के कार्यों में व्यय होगा, आर्थिक यात्रा का योग बनेगा.
मिथुन– धर्म एवं आध्यात्मिकता की ओर रूझान रहेगी, यश प्राप्त होगा, प्रियजनों का सहयोग बना रहेगा, नवीन कार्यों की पूर्ति होगी, माता-पिता की चिन्ता होगी.
कर्क– परिजनों के सुखद दुख से प्रभावित मन परिवार को एकजुट रखने में के्द्रिरत होगा, स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें, व्यवसाय में अश्शांति हो सकती है.
सिंह– मधुरवाणी से संबंधों में प्रगाढ़ता बढे़गी. व्यवसायिक कार्यों में खर्च होगा, परिश्रम अधिक होगा, धार्मिक कार्यों के बनने का योग है.
कन्या- इच्छित कार्यों में सफलता मिलेगी, मनोरंजन एवं उत्सव आदि के कार्यों में खर्च होगा, आलस्य से बचना चाहिये, पुराना पैसा प्राप्त होगा.
तुला- भविष्य संबंधी कुछ चिन्तायें मन पर प्रभावी रहेंगी, अचल संपत्ति क्रय पर विचार होगा, जोखिम आदि से दूर रहेंगे, जल्दबाजी न करना हितकर रहेगा.
वृश्चिक– संतान संबंधी कोई सुखद समाचार मिलेगा, परिचितों का सहयोग रहेगा, उचित मार्गदर्शन मिलेगा, सुख श्शांति बनी रहेगी.
धनु– व्यवसाय में सफलता हेतु नवीन प्रयास होंगे, पारिवारिक सुख-साधनों की प्राप्ति होगी, आरोग्य सुख बना रहेगा, लाभदायक काम बनेगा.
मकर– मन धनागम की युक्तयों की ओर के्द्रिरत होगा, कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों से मतभेद संभव है, आत्म विश्वास बना रहेगा, साहस बढ़ेगा.
कुम्भ- आलस्य का त्याग करें, जीवनसाथी का भावनात्मक सहयोग प्राप्त होगा, आकस्मिक यात्रा के योग बनेंगे, अनसोचे कार्य होने से सहयोग मिलेगा.
मीन– मन पर नियंत्रण रखकर अपने कर्त्तव्यों के प्रति के्द्रिरत हों, मन ढे़र सारे पूर्वाग्रह से प्रभावित होगा, ज्ञात भय एवं चिन्ता दूर होगी, मित्रों का सहयोग रहेगा.