पूर्व सीएम बघेल ने अवैध रेत उत्खनन का वीडियो किया ट्वीट, कहा- जिस नदी को पार कर छत्तीसगढ़ आए राम, उसी नदी में…

मनेन्द्रगढ़।     प्रदेश में विधानसभा के शीतकालीन सत्र के बाद भी राजनीति गरमाई हुई है. विधानसभा के भीतर सरकार को तीखे सवालों से घेरने वाले पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने एक नया वीडियो पोस्ट किया है.

पूर्व मुख्यमंत्री बघेल का ट्वीट :-

पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया एक्स पर एक नदी में हो रहे अवैध रेत उत्खनन का वीडियो पोस्ट किया. साथ ही पोस्ट में लिखा कि “हे राम” राम के नाम पर वोट बैंक की राजनीति करने वाली भाजपा ने उस ही नदी से रेत उत्खनन शुरू करवा दिया, जिस नदी को पार कर प्रभु श्रीराम ने छत्तीसगढ़ प्रवेश किया था.

मवई नदी को पार कर छत्तीसगढ़ आए थे राम-लक्षण और सीता

भरतपुर सोनहत विधानसभा के भरतपुर ब्लाक के अंतर्गत आने वाले सीतामढ़ी हरचोका के पास छत्तीसगढ़ व मध्यप्रदेश की सीमा पर मवई नदी है. वनवास के दौरान प्रभु श्री राम माता सीता और भगवान लक्ष्मण ने इसी नदी को पार कर छत्तीसगढ़ में प्रवेश कर हरचोका में कुछ दिन बिताए थे. इसे रामवनगमन के नाम से भी जाना जाता है.

खुले मंच से रेणुका सिंह ने कही थी ये बात

बीते साल 2023 में विधानसभा चुनाव के दौरान भरतपुर सोनहत विधानसभा से प्रत्याशी और अब विधायक रेणुका सिंह ने रेत का उत्खनन नहीं होने की बात खुले मंच से ग्रामीणों के बीच कही थी. रेणुका सिंह ने कहा था कि, जनता जो बोलेगी वही रेणुका सिंह करेगी, जनता बोलेगी रेत खनन रोक दो तो रेत ले जाने वाले वही अपनी गाड़ी खड़ी कर देंगे. किसी के माई के लाल में इतना दम नहीं होगा जो जनता के भावनाओ के विरोध में काम करेगा. सारे रेत माफियाओं के काम रोक दिया जाएगा.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *