छत्तीसगढ़ में गरमाया पुलिस भर्ती का मामला : पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा – युवाओं के साथ न्याय करे सरकार, पुलिस भर्ती की हो CBI जांच

राजनांदगांव।    पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने राजनांदगांव पुलिस भर्ती घोटाला मामले की सीबीआई जांच की मांग की है. उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, विष्णुदेव साय के सुशासन में पुलिस भर्ती में बड़ा भ्रष्टाचार सामने आया है. पूरे प्रदेश में हो रही पुलिस भर्ती की जांच होनी चाहिए. प्रदेश में युवाओं के साथ भाजपा सरकार न्याय करे.

राजनांदगांव जिले में पुलिस भर्ती प्रक्रिया में कथित भ्रष्टाचार का मामला गरमाता जा रहा है. इस मामले में गड़बड़ी के आरोपों ने सरकार और प्रशासन को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दावा किया है कि पुलिस भर्ती प्रक्रिया में व्यापक स्तर पर अनियमितताएं हुई है, जिससे प्रदेश के युवाओं के साथ अन्याय हुआ है. भूपेश बघेल ने मीडिया से बातचीत में कहा, यह मामला सिर्फ राजनांदगांव तक सीमित नहीं है, बल्कि यह पूरे सिस्टम में व्याप्त भ्रष्टाचार को दर्शाता है. इस घोटाले की सीबीआई जांच बेहद जरूरी है, ताकि सच्चाई सामने आ सके और दोषियों को सजा मिले.

उम्मीदवारों ने नियमों की अनदेखी का लगाया आरोप

राजनादगांव पुलिस भर्ती प्रक्रिया में रिश्वत लेने और नियमों की अनदेखी के आरोप लगाए गए हैं. उम्मीदवारों ने आरोप लगाया है कि पैसे लेकर भर्ती में योग्य अभ्यर्थियों को दरकिनार किया गया और अयोग्य उम्मीदवारों का चयन किया गया है. इस मामले ने राज्य सरकार की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. विपक्षी दलों ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए कहा है कि प्रशासन की लापरवाही के कारण युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. राज्य सरकार की ओर से अब तक इस मामले में कोई ठोस बयान नहीं आया है.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *