रायपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) डॉ. लाल उमेद सिंह के नेतृत्व में अपराधियों और हिस्ट्रीशीटरों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. आज 21 दिसंबर को, क्राईम ब्रांच ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 100 से अधिक चाकूबाजों, हिस्ट्रीशीटरों और अपराधिक तत्वों को हाजिर किया. SSP द्वारा स्वयं इन अपराधियों की परेड ली गई और उन्हें कड़ी समझाईश दी गई.
पुलिस ने अपराधियों को चेतावनी दी कि वे किसी भी प्रकार के अपराधिक कार्यों में संलिप्त न रहें और उनके साथियों के बारे में पुलिस को जानकारी देने की हिदायत दी. इसके अलावा, इन अपराधियों से कहा गया कि वे सप्ताह में एक बार अपने संबंधित थानों में जाकर हाजिरी दें और शांति-पूर्वक जीवन यापन करें. पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि जब भी उन्हें बुलाया जाए, तो वे तुरंत उपस्थित हों. साथ ही, अपने क्षेत्र में होने वाली घटनाओं की सूचना पुलिस को देने और कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने को कहा गया.
सोशल मीडिया पर चाकू, तलवार, पिस्टल जैसी वस्तुओं के साथ फोटो और वीडियो पोस्ट करने वाले अपराधियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने ऐसे लोगों को चेतावनी दी कि वे इस प्रकार की गतिविधियाँ बंद करें और किसी भी अपराध में लिप्त न रहें. साइबर सेल की टीम ने इन अपराधियों के सोशल मीडिया अकाउंट्स को डिलीट करना शुरू कर दिया है.
यह कार्रवाई 18 दिसंबर 2024 को 50 से अधिक चाकूबाजों और हिस्ट्रीशीटरों के हाजिर किए जाने के बाद अब तक 150 से अधिक अपराधियों के खिलाफ की जा चुकी है. SSP के दिशा-निर्देशों में यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. इस दौरान क्राईम ब्रांच के प्रभारी निरीक्षक परेश पाण्डेय और अन्य पुलिस अधिकारी भी उपस्थित थे.