IND vs AUS : बचे हुए 2 टेस्ट मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान

स्पोर्ट्स डेस्क।      भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज चल रही है. पहला मैच भारत ने जीता था, जबकि दूसरा मुकाबला कंगारू टीम ने अपने नाम कर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली. तीसरा मैड ड्रॉ रहा. अब 2 मैच बाकी हैं, जिसके लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपना स्क्वाड जारी कर दिया है. टीम में 4 बदलाव किए गए हैं।

सीरीज के पहले तीन टेस्ट मैचों में ओपनिंग कर रहे नाथन नाथन मैकस्वीनी को खराब प्रदर्शन के चलते टीम से बाहर कर दिया गया है. पर्थ में सीरीज के पहले मैच में डेब्यू करने वाले मैकस्वीनी ने अब तक तीन टेस्ट मैचों में 10, 0, 39, 10*, 9 और 4 रन बनाए हैं. उनकी जगह 19 वर्षीय न्यू साउथ वेल्स के ओपनर सैम कोनस्टास को टीम में शामिल किया है. सैम कोंस्टास ने हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई प्राइम मिनिस्टर इलेवन के लिए खेले गए पिंक बॉल प्रैक्टिस मैच में शानदार शतक लगाया था. इसके अलावा, वह सिडनी थंडर की ओर से बिग बैश लीग (BBL) 2024-25 में भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, जो उन्हें टीम में शामिल करने की बड़ी वजह बनी है.

तीन साल बाद लौटे झाय रिचर्ड्सन

जोश हेजलवुड के बाहर होने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने ब्यू वेबस्टर के साथ तेज गेंदबाज सीन एबॉट को जोड़ा है. इसके अलावा तीन साल बाद ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में तेज गेंदबाज झाय रिचर्ड्सन की वापसी हुई है. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज में एडिलेड में खेला था. रिचर्ड्सन की वापसी कंगारू टीम के लिए बड़ा बूस्ट मानी जा रही है. इसके अलावा, चोटिल जोश हेजलवुड की जगह सीन एबॉट को टीम में शामिल किया गया है.

टीम में 4 खिलाड़ियों की एंट्री

सैम कोनस्टास

ब्यू वेबस्टर

सीन एबॉट

जे. रिचर्डसन

IND vs AUS Test Series: चौथा और पांचवां टेस्ट कब और कहां होगा?

चौथा टेस्ट: 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर खेला जाएगा.

पांचवां टेस्ट: 3 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर खेला जाएगा.

आखिरी 2 टेस्ट मैचों के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्क्वाड

पैट कमिंस (कप्तान), ट्रेविस हेड (उपकप्तान), स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिश, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, झाय रिचर्ड्सन, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *