नगर पंचायत गठन के 3 माह बाद भी क्रियान्वयन सुस्त, 870 जॉब कार्ड धारी मजदूर और 580 आवासहीन हितग्राही संकट में

गरियाबंद।    जिले में 21 अगस्त 2024 को देवभोग को नगर पंचायत बना दिया गया था, लेकिन तीन महीने बाद भी नगर पंचायत के क्रियान्वयन मोड में आने में कोई उल्लेखनीय प्रगति नहीं हुई है. प्रशासन ने 15 दिन पहले संचालन समिति का गठन किया था और यह राज पत्र में प्रकाशित भी हो चुका है, लेकिन आदेश स्थानीय प्रशासन को अब तक नहीं प्राप्त हुए हैं. इसके कारण 870 जॉब कार्ड धारी मजदूर और 580 आवासहीन हितग्राही योजनाओं के लाभ से वंचित हैं.

नगर पंचायत का वार्ड विभाजन और सीएमओ की नियुक्ति

देवभोग नगर पंचायत का वार्ड विभाजन पहले ही कर लिया गया था और सप्ताह भर पहले सीएमओ के रूप में संतोष स्वर्णकारण की नियुक्ति भी की गई थी. नगर पंचायत परिषद के संचालन के लिए सात सदस्यीय समिति का गठन किया गया था, लेकिन अभी तक इस समिति के कामकाजी आदेश, शपथ ग्रहण और अन्य गतिविधियों के लिए कोई निर्देश स्थानीय प्रशासन को प्राप्त नहीं हुए हैं. हालांकि, नए सीएमओ ने नगर पंचायत को स्वरूप देने के लिए प्रारंभिक कार्य शुरू किया है.

एसडीएम का बयान: आदेश का इंतजार

मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए एसडीएम तुलसी दास मरकाम ने कहा कि संचालन समिति को लेकर अब तक जिला या शासन से कोई आदेश प्राप्त नहीं हुआ है. उन्होंने कहा, “मार्गदर्शन लेकर जल्द ही नगर पंचायतवासियों के हित से जुड़ी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाएगा.”

पीएम आवास योजना 2 में देरी, 580 हितग्राही संकट में

देवभोग नगर पंचायत में पीएम आवास योजना 2 का सर्वे कार्य जोर-शोर से चल रहा है, लेकिन अचार संहिता के कारण यह 15 नवंबर को बंद हो जाएगा. अगले वित्तीय वर्ष में इसी सर्वे के आधार पर आवास की राशि आबंटित होगी, लेकिन देवभोग नगर पंचायत में यह काम सुस्त पड़ा हुआ है. जनपद रिकॉर्ड के अनुसार, देवभोग में 387, झराबहाल में 64 और सोनामुंदी में 29 हितग्राही आवास सूची में शामिल थे. इन हितग्राहियों को अब पंचायती योजना से अलग कर दिया गया है, और उन्हें नगरीय निकाय की योजना से आवास की उम्मीद है.

870 जॉब कार्ड धारी मजदूर भी इंतजार में

देवभोग नगर पंचायत में 870 जॉब कार्ड धारी मजदूर भी नगरीय निकाय की योजनाओं का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इन मजदूरों के लिए भी नगर पंचायत की योजनाओं में कोई विशेष प्रगति नहीं हो पाई है, जिससे वे सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में असमर्थ हैं.

समिति पदाधिकारियों का स्वागत

नगर पंचायत क्रियान्वयन समिति के गठन के बाद आज सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों का जोशीला स्वागत किया गया. राज पत्र में प्रकाशित सूचना के मुताबिक, सात सदस्यीय समिति में अनिल बेहेरा को अध्यक्ष, मुनू राम पांडे को उपाध्यक्ष और सुशील यादव, शिवलाल निषाद, कुंज बिहारी यादव, अमरचंद पांडे और हीराराम यादव को सदस्य नियुक्त किया गया है. इन पदाधिकारियों का स्वागत पूर्व विधायक डमरूधर पुजारी के आवास पर किया गया हैं

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *