बालोद। जिले के कई केंद्रों में धान जाम होने से खरीदी बंद हो गई है. दरअसल खरीदी केंद्रों में धान क्षमता से अधिक है, जिसके कारण केंद्रों में धान जाम हो गया है और परिवहन नहीं होने से खरीदी बंद हो गई है.
जानकारी के अनुसार जिले के चार केंद्रों साल्हे, आमाडुला, पलारी और मोखा के केंद्र खरीदी बंद हो गए हैं. केंद्र प्रबंधकों द्वारा बकायदा सूचना बोर्ड लगाकर परिवहन के अभाव में खरीदी बंद होने का हवाला दे रहे हैं. इससे किसानों की मुश्किलें बढ़ गई है. वहीं मामला सामने आने के बाद नोडल अधिकारी सीआर रावटे ने धान के उठाव के लिए व्यवस्था करने की बात कही.