अबूझमाड़ मुठभेड़ : नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, 2 महिला समेत 7 माओवादियों के शव बरामद, बड़ी मात्रा में मिले हथियार

नारायणपुर।  छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान में सुरक्षाबलों को लगातार बड़ी सफलता मिल रही है. इस बीच आज दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुआ. इस मुठभेड़ में जवानों ने 7 नक्सलियों को मार गिराया है. घटनास्थल पर अब तक सर्चिंग के दौरान 7 वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं, जिनमें दो महिला माओवादियों का भी शव शामिल है. इस अभियान में 4 जिलों की डीआरजी के साथ एसटीएफ और सीआरपीएफ भी शामिल हैं.

ऐसे हुआ मुठभेड़

यह मुठभेड़ 10 दिसंबर 2024 को जिले के दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में माओवादियों की उपस्थिति की सूचना मिलने के बाद शुरू हुई थी. 12 दिसंबर को सुबह 3 बजे से लेकर लगातार डीआरजी, एसटीएफ और सीआरपीएफ की संयुक्त पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ जारी रही. मुठभेड़ में मारे गए सभी नक्सली इंद्रावती क्षेत्र के माओवादी बताए जा रहे हैं, हालांकि उनकी पहचान की प्रक्रिया अभी जारी है.

मुठभेड़ स्थल से सर्चिंग अभियान के दौरान नक्सलियों के कब्जे से भारी मात्रा में हथियार और दैनिक उपयोग की सामग्री भी बरामद की गई है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस ऑपरेशन में सुरक्षा बलों का कोई जवान घायल नहीं हुआ है और अभियान पूरी तरह से सुरक्षित तरीके से चल रहा है. सर्च अभियान अभी भी जारी है.

एक साल में मारे गए 217 नक्सली

पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) बस्तर रेंज सुन्दरराज पी. ने बताया कि प्रतिबंधित एवं गैर कानूनी सीपीआई माओवादी संगठन के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के उद्देश्य से स्थानीय पुलिस बल और केंद्रीय अर्धसैनिक बल द्वारा विगत दिनों में बेहतर तालमेल एवं रणनीति के साथ काम करने के परिणाम स्वरूप पिछले एक साल में (13 December 2023 to 12 December 2024) में अब तक बस्तर संभाग के अंतर्गत हुई विभिन्न मुठभेड़ों के दौरान अब तक कुल 217 माओवादियों के शव बरामद की गई.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *